कसौटी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

कसौटी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ कषपट्टी, प्रा॰ कसवट्टी]

१. एक प्रकार का काला पत्थर जिसपर गरड़कर सोने की परख की जाती है । शालिग्राम इसी पत्थर के होते हैं । कसौटी के खरल भी बनते हैं । उ॰—कसिअ कसौटी चिन्हिअ हेम, प्रकृत परेखिअ सुपुरुष पेम ।—विद्यापति, पृ॰ ३८१ । क्रि॰ प्र॰—पर कसना ।—चढ़ाना ।—रखना ।—लगाना । मुहा॰—कसौटी पर कसना = (१) जाँचना । (२) खरा सिद्ध होना । उ॰—निज विचारों की कसौटी पर कस चले हैं ।— प्रेमघन॰, भा॰ २, पृ॰ ३७३ ।

२. परीक्षा । जाँच । परख । जैसे,—विपत्ति ही धैर्य की कसौटी है ।

३. जाँच या परीक्षा का आधार ।