सामग्री पर जाएँ

कहलाना

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

कहलाना ^१ क्रि॰ स॰ [कहना का प्रे॰ रुप]

१. दूसरे के द्वारा कहने की क्रीया कराना ।

२. सँदेसा भेजना । संयो क्रि॰—भेजना । देना ।

३. उच्चारण कराना ।

४. नामजद होना । पुकारा जाना । जैसे,—वह क्या कहलाता है जो कल तुमने मुझे दिखलाया था ।

कहलाना ^२ क्रि॰ अ॰ [हिं॰ कहलाना] दे॰ 'कहलना' । उ॰—कहलाने एकत बसत अहि मयूर मृग बाध । जगत तपोवन सो कियौ दीरघ दाघ निदाघ ।—बिहारी र॰, दो॰, ४८९ ।