काकदंत संज्ञा पुं॰ [सं॰ काकदन्त] काई असंभव बात । विशेष—कौए को दाँत नहीं होते, इससे शशश्रृंग, वंध्यापुत्र आदि शब्दों की तरह काकदंत भी असंभववाचक है । यौ॰—काकदंतगवेषण=(१) असंभव की खोज ।(२) व्यर्थ चेष्टा या श्रम ।