काका
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]काका ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]
१. काकजंघा । मसी ।
२. काकोली ।
३. घुँघची ।
४. कठूमर । कठगूलर ।
५. मकोय ।
काका ^२ संज्ञा पुं॰ [फा॰] [स्त्री॰ काकी]
१. बाप का भाई । चाचा ।
२. चमारों के नाच में करिंगे का वह साथी जिससे वह व्यंग्य और हास्यपूर्ण सवाल जवाब करता है । इस काका को फोकली काका भी कहते हैं । उ॰—काका उसका है साथी नट, गदके उसपर जमा पटापट, उसे टोकता गोली खाकर, आँख जायगी क्य़ो बे नटखट? भुन न जायगा भुनगे सा झट? ।—ग्राम्या, पृ॰ ४५ ।