सामग्री पर जाएँ

काग

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

काग ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ काक] कौआ । वायस । मुहा॰—काग उड़ाना = किसी के आने का शकुन विचारना । उ॰—बारुडियाँ बे थक्कियाँ, काग उड़ाह उड़ाइ ।—ढोला॰, दू॰ १६७ । यौ॰—कागभुसुंडि, कागभुसुंडी ।

काग ^२ संज्ञा पुं॰ [अं॰ कार्क]

१. बलूत की जाति का एक बड़ा पेड़ । विशेष—यह स्पेन, पुर्तगाल तथा अफ्रिका के उत्तरी भागों में होता है । यह ३०—४० फुट तक ऊँचा होता है । इसकी छाल दो इंच तक मोटी और बहुत हलकी तथा लचीली (अर्थात् दाब पड़ने से दब जानेवाली) होती है । बोतल, शीशी आदि की डाट इसी छाल की बनती है ।

२. बोतल या शीशी की डाट जो काग नामक पेड़ की छाल से बनती है ।