कागजी
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]कागजी ^१ वि॰ [अ॰ कागज+ फा़॰ ई (प्रत्य॰)]
१. कागज का । कागज का बना हुआ ।
२. जिसका छिलका कागज की तरह पतला हो । जैसे, —कागजी नीबू, कागजी बादाम । यौ॰—कागजी जोंक = बहुत पतली और छोटी जोंक । विशेष —जोंक तीन प्रकार की होती हैं ।—(१) भैंसिया । (२) मझोली और (३) कागजी ।
कागजी ^२ संज्ञा पुं॰
१. कागज बेचनेवाला ।
२. वह कबूतर जो बिलकुल सफेद हो ।
कागजी काररवाई संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ कागजी + फा॰ काररवाई] लिखापढी़ ।
कागजी बादाम संज्ञा पुं॰ [हिं॰ कागजी + फा॰ बादाम] एक प्रकार का बढ़िया बादाम जिसका ऊपरी छिलका अपेक्षाकृत पतला होता है ।
कागजी सबूत संज्ञा पुं॰ [हिं॰ कागज + अ॰ सबूत] कागज पर लिखा हुआ सबूत । लिखित प्रमाण ।