सामग्री पर जाएँ

कातना

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

कातना क्रि॰ स॰ [सं॰ कर्तन, प्रा॰ कत्तन]

१. रूई से सूत बनाना । रूई को ऐंठ या बटकर तागा बनाना । उ॰—बहू सास को कहि समुझावै तुँ मेरै ढिंग बैठी काती ।—सुंदर ग्रं॰,भा॰ २, पृ॰ ५४५ ।

२. ढेरा से सन या मूंज आदि का रस्सी बनाना । मुहा॰—महीन कातना = बहुत कुशलता से गढ गढकर बातें करना ।