सामग्री पर जाएँ

कानन

विक्षनरी से
कानन

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

कानन संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. जंगल । बन ।

२. घर ।

३. वाटिका । बाग (को॰) ।

४. ब्रह्मा का मुख (को॰) । यौ॰—काननग्नि = दावानल । जंगली आग जो डालों आदि की रगड़ से लग जाती है । काननौका = (१) जंगलवासी । (२) बंदर ।