कानून
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादित करें]शब्दसागर
[सम्पादित करें]कानून संज्ञा पुं॰ [ अ॰ कानून] [ वि॰ कानूनी]
१. राज्य में शांति रखने का नियम । राजनियम । आईन । विधि । यौ॰—कानूनदाँ । कानूनगो । मुहा॰—कानून छाँटना=कानूनी बहस करना । कुतर्क करना । हुज्जत करना ।
२. एक रुमी बाजा जो पटरियों पर तार लगाकर बनाया जाता है ।