सामग्री पर जाएँ

काबर

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

काबर ^१ वि॰ [सं॰ कंबर, प्रा॰ कब्बर] कई रंगो का । चितकबरा ।

काबर ^२ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ खाभर]

१. एक प्रकार की भूमी जिसमें कुछ कुछ रेत मिली रहती है । दोमट । खाभर । उ॰—काबर सुंदर रुप, छबि गेहुँवा जहँ ऊपजै । बाला लगै अनूप हेरत नैनल लह- लहा । रत्नहजारा (शब्द॰) ।

२. एक प्रकार का जंगली मैना ।