कामबाण

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

कामबाण संज्ञा पुं॰ [सं॰] कामदेव का वाण, जो पाँच है—मोहन, उन्मादन, संतपन, शोष्ण, औऱ निश्चेष्टकरण । विशेष—बाणों को फूलों का मानने पर वे पाँच बाण ये हैं— लालकमल, अशोक, आम, चमेली औऱ नील कमल ।