सामग्री पर जाएँ

कामिनी

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

कामिनी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. कामवती स्त्री ।

२. स्त्री । सुंदरी

३. भौरु स्त्री (को॰) ।

४. दारु हल्दी ।

५. मदिरा ।

६. पेड़ों परक । बाँदा । परगाछा ।

७. मालकोस राग की एख रागिनी ।

८. एक पेड़ जिसकी लकड़ी से मेज कुर्सी आदि सजावट के सामान बनते हैं । विशेष—इसकी लकड़ी पर नवकाशी का काम अच्छा होता है । यौ॰—कामिनिकाँचन=स्त्री और संपदा ।