सामग्री पर जाएँ

कामोद

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

कामोद संज्ञा पु॰ [सं॰] संपुर्ण जाति का एक राग जो मालकोस का पुत्र माना जाता है । विशेष—इसमें धैवत वादी और पंचम संवादी है । इसके गाने का समय रात का पहला आधा पहर है । करुणा और हास्य में इसका उपयोग होता है । कोई कोई इसे बिलावली और गौड़ के सयोग से बना संकर राग मानते है । कई रागों के मेल से कई प्रकार के संकरकामोद बनते है । यह चौताल पर बजाया जाता है । इसका स्वरग्राम इस प्रकार है । ध नि सा रे ग म प ।