सामग्री पर जाएँ

कार्मुक

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

कार्मुक ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. धनुष । यौ॰—कार्मु कोपनिषद् = धनुर्विद्या । कार्मुकभृत् = (१) धनुराशि । (२) धनुर्धर ।

२. परिधि का एक भाग । चाप ।

३. इंद्रधनुष ।

४. बाँस ।

५. सफेद खैर ।

६. बकायन ।

७. एक प्रकार का शहद ।

८. धनुराशि । नवीं राशि ।

९. रुई धुनने की धुनकी ।

१०. योग में एक आसन । विशेष—इसमें पदमासन से बैठकर दाहिने हाथ से बाएँ पैर की दो उँगलियाँ और बाएँ हाथ से दाहिने पैर की दो उँगलियाँ पकड़ते हैं ।

११. एक प्रकार का यंत्र या साधन जो धनुष के आकर का होता है (को॰) ।

१२. समुद्र या नदी तट पर स्थित एक प्रकार का गाँव (को॰) ।

कार्मुक ^२ वि॰ [वि॰ स्त्री॰ कार्मुकी] कर्मकुशल । कर्मदक्ष [को॰] ।