कालपुरुष

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

कालपुरुष संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. ईश्वर का विराट् रूप । विराट् रूप भगवान् ।

२. काल ।

३. यम के दूत । उ॰—अक्षर के देखते ही वह अंडा फूट गया और उसमें से कालपुरुष उत्पन्न हुआ ।—कबीर मं॰, पृ॰ ७ ।

कालपुरुष संज्ञा पु॰ [सं॰] दे॰ 'कालपुरुष' [को॰] ।