कालांतर

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

कालांतर संज्ञा पुं॰ [सं॰ कालान्तर] अन्य समय । बाद का काला । समय का अंतराल । उ॰ —महाकाश ही नहीं दृगों में देख रहा हूं कालांतर भी, तव नयनों की गहराई में हैं युग युग के महदंतर भी ।—अपलक, पृ॰ ७९ ।

कालांतर विष संज्ञा पुं॰ [सं॰ कालान्तर विष] ऐसे जंतु जिनके काटने का विष तत्काल नहीं चढता, कुछ समय के उपरांत मालूम होता है । जैसे, चुहा आदि ।