कालापानी
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]कालापानी संज्ञा पुं॰ [हिं॰ काला + पानी]
१. देशनिकाले का दंड । जलावतनी की सजा ।
२. अंडमान और निकोबार आदि द्वीप । क्रि॰ प्र॰—जान ।—भेजना । विशेष—अंडमान, निकोबार आदि द्वीपों के आसपास के समुद्र का पानी काला दिखाई पड़ता है, इसी से उन द्वीपों का यह नाम पड़ा । भारत में जिनको देशनिकाले का दंड मिलता था, वे इन्हीं द्वीपों के भेज दिए जाते थे । इसी कारण उस दंड को भी इसी नाम से पुकारने लगे ।
३. शराब । मदिरा ।