कालि

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

कालि पु † क्रि॰ वि॰ [सं॰ कल्य]

१. गत दिवस । आता से पहले का दिन । उ॰—जनक को सीय को हमारो तेरी तुलसी को सबको भावत ह्नै है मैं जो कह्यो कलि री ।—तुलसी (शब्द॰) । मुहा॰—कालि को = काल का । थोड़े दिनों का । उ॰—दूषण विराध खर त्रिशिर कबंध बधे, तालऊ बिसाल बेधे कौतुक हैं कालि को ।—तुलसी (शब्द॰) ।

२. आगामी दिवस । आनेवाला दिन । उ॰—जैहौं कालि नेवतवा भव दुख दून । गाँव करसि रखवरिया सब घर सून ।—रहीम (शब्द॰) ।

३. आगामी थोडे़ दिनों में । शीघ्र ही ।