कालिय
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]कालिय ^१ वि॰ [सं॰]
१. काल या समय संबंधी ।
२. सामयिक [को॰] ।
कालिय ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰] कलियुग [को॰] ।
कालिय ^३ संज्ञा पुं॰ [सं॰] एक सर्प जिसे कृष्ण ने वश में किया था । यौ॰—कालियजित्, कालियदसन, कालियमर्दन=कृष्ण । कालि- यहृद = कालियदह । कालियदह = वह वह जिसमें कालिय नाग रहता था ।