सामग्री पर जाएँ

काशी

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

काशी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] उत्तरीय भारत की एक नगरी जो वरुणा और अस्सी नदी के बीच गंगा के किनारे बसी हुई है और प्रधान तीर्थस्थान भी है । वारणसी । बनारस । विशेष—काशी शब्द का सबसे प्राचीन उल्लेख शुक्लयजुर्वेदीय शतपथ ब्राह्नण और ऋग्वेद के कौशीतक ब्राह्मण के उपनिषद् में पाया जाता है । रामायण के समय में भी काशी एक बड़ी समृद्ध नगरी थी । ईसा की ५वीं शताब्दी में जब फाहियान आया था, तब भी वाराणसी एक विस्तृत प्रदेश की प्रसिद्ध नगरी समझी जाती थी । यह सात प्रसिद्ध तीर्थपुरियों में गिनी गई है ।