सामग्री पर जाएँ

कास

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

कास ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. खाँसी ।

२. सहिजन का पेड़ ।

३. छींक (को॰) । यौ॰—कासघ्नी = एक कँठीली झाड़ी जा खाँसी की दवा के काम आती है । कासनाशिनी = खाँसी रोग हरनेवाले एक पौधे का नाम ।

कास ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ काश] दे॰ 'काँश' । उ॰—भूख सहै रह ि रूख तरे, पर सुंदरदास सहै दुख भारी । डासन छाड़ि के कासन ऊपर, आसन मारि पै आस न मारी ।—सुंदर ग्रं॰, भा॰ २, पृ॰ १२३ ।

कास ^३ संज्ञा स्त्री॰ [देश॰] कौड़ी । उ॰—जला इश्क की बात में मालो धन कूँ । रखी कास ना पास हरगिज कफन कूँ ।— दक्खिनी॰, पृ॰ २५७ ।