किंडरगार्टन
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]किंडरगार्टन संज्ञा पुं॰ [जर्मन] एक जर्मन विद्वान् की निकाली हुई शिक्षाप्रणाली, जिसने एक बगीचे में छोटे छोटे बच्चों के लिये स्कूल खोल रखा था और अनेक प्रकार की ऐसी साम्रग्रियाँ इकट्ठी की थीं जिनसे बच्चों का मनबहलाव भी होता था और अंकों और अक्षरों आदि का अभ्यास भी होता था । विशेष—यह प्राणाली अब बहुत से देशों से प्रचलित हो गई है और इसके अनुसार बच्चों को रंग बिरंगी गोलियों और लकड़ियों आदि के द्वारा शिक्षा दी जाने लगी है ।