सामग्री पर जाएँ

किफायत

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

किफायत संज्ञा स्त्री॰ [अ॰ किफायत]

१. काफी या अलम् होने का भाव ।

२. कमखर्ची । थोड़े में काम चलाने की क्रीया । जैसे— खर्च में किफायत करो ।

३. बचत । जैसे—ऐसा करने से ५०) की किफायत होगी ।

४. कम दाम । थोड़ा मूल्य । जैसे—अगर किफायत में मिले तो हम यहीं कपड़ा ले लें । यौ॰—किफायत का=थोड़े दाम का । सस्ता ।