किरकिरी
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]किरकिरी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ र्ककर]
१. धूल या तिनेक आदि का कण जो आँख में पड़कर पीड़ा उत्पन्न करता है । जैसे,—आँख में किरकिरी पड़ गई है ।
२. अपमान । हेठी । जैसे,—आज तो उनकी बड़ी किरकिरी हुई । उ॰—अगर अल्लारखी का जिक्र छेड़ा और वह बिगड़ गए तो बड़ी किरकिरी होगी ।— फिसाना॰, भा॰३, पृ॰ १६ ।