किरात
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]किरात ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰] [स्त्री॰ किरातिनी, किरातिन, किरातो]
१. एक प्राचीन जंगली जाति । उ॰—मिलहिं किरात, कोल बनवासी । वैषानस, बटु, गृही उदासी ।—तुलसी (शब्द॰) ।
२. एक देश का प्राचीन नाम ।—बृहत्संहिता, पृ॰ ८५ । विशेष—यह हिमालय के पूर्वीय भाग तथा उसके आसपास में माना जाता था । वर्तमान भूटान, सिकिम, मनीपुर, आदि इसी देश के अंतर्गत माने जाते थे ।
३. चिरायता ।
४. साईस ।
५. वामन । बौना (को॰) ।
६. शिव (को॰) ।
किरात ^२ संज्ञा स्त्री॰ [अ॰ किरात]
१. जवाइरात की एक तौल जो लगभग चार जौ के बराबर होती है ।
२. एक आउँस का चौबीसवाँ भाग ।
३. एक बहुत छोटा सिक्का या धातुखंड जिसका मूल्य पाई से भी कम होता था ।