सामग्री पर जाएँ

किरिच

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

किरिच संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ कृति अथवा प्रा॰ किलिच = लकड़ी का छोटा टुकड़ा] कड़ी वस्तु का छोटा नुकीला टुकड़ा । दे॰ 'किरच' । उ॰—चूरत महागिरि शिखर परि विद्युत किरिच रंचक अली ।—प्रेमघन॰, भा॰१, पृ॰ ११९ । यौ॰—किरिच का गोला = एक प्रकार का जहाजी गोला जिसके भीतर लोहे के टुकड़े, किलें या छर्रे भरे रहते है । यह गोला शत्रु के जहाज का पाल फाड़ डालने या रस्सियों और मस्तूल को काट कर गिरा देने की इच्छा से फेंका जाता है ।