किल्ली
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]किल्ली संज्ञा स्त्री॰ [हि॰ कील]
१. कील । खूँटी । मेख । उ॰— भयो तुँवर मतिहीन करिय किल्ली तै ढिल्लिय ।—चंद (शब्द॰) ।
२. सिटाकिनी । विल्ली ।
२. किसी कल या पेंच की मुठीया जिसे घुमाने से वह चले । क्रि॰ प्र॰ — ऐंठना ।— घुमाना ।—दबाना । मुहा.—किसी की किल्ली किसी के हाथ में होना=किसी का वश किसी पर होना । किसी की चाल किसी के हाथ में होना । जैसे—बह हम से भागकर किधर जायगा, उसकी किल्ली तो हमारे हाथ में है । किल्ली घुमाना या ऐठना=दाव यापेंच चलाना । युक्ति लगाना । जैसे—उसने न जाने कैसी किल्ली ऐठ दी है बहाँ कोई हमारी बात नहीं सुनता ।