सामग्री पर जाएँ

किश्त

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

किश्त संज्ञा स्त्री॰ [फा॰]

१. शतरंज के खेल में बादशाह का किसी मोहरे की घात में पड़ना । इसे 'शह' भी कहते हैं ।

२. खेती । कृषि । यौ॰.—किश्तकार=किसान । काश्तकार । किश्तकारी =खेती का काम । किसानी । किश्तजार=वह भूभाग जहाँ चारों और हरे भरे खेत हों ।