सामग्री पर जाएँ

किश्ती

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

किश्ती संज्ञा स्त्री॰ [फा॰]

१. नाव । यौ॰.—किश्तीनुमा= नाव के आकार का ।

२. एक प्रकार की छिछली थाली या लंबी तरतरी जिसमें रखकर किसी को कुछ सौगात देते है ।

३. शातरंज का एक मोहरा जिसे हाथी भी कहते है ।