किष्किंध संज्ञा पुं॰ [सं॰ किष्किन्ध] १. मैसूर के आसपास के देश का प्राचीन नाम । विशेष—राम के समय़ में यह देश बिलकुल जंगल था और यहाँ का राजा था । २. एक पर्वत जो किष्किध देश में है ।