सामग्री पर जाएँ

किसान

विक्षनरी से
किसान

संज्ञा

पु.

अनुवाद

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

किसान ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ कृषाण प्रा॰ किसान]

१. कृषि या खेती करनेवाला । खेतिहर ।

२. गाँव में नाई, बारी आदि जिनके घर कमाते हैं उन्हे किसान कहते हैं ।

किसान ^२पु संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ कृशानु] आग । ज्वाला । उ॰—भूपति के सुनि के बचन, उर में उठी किसान । उठी सभा मृग सिंह ज्यों बुल्लिव नहीं जुबान ।—प॰ रासों॰ पृ॰ ११९ ।