सामग्री पर जाएँ

कीर्ण

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

कीर्ण वि॰ [सं॰]

१. फैला हुआ । बिखरा हुआ । उ॰—बंधु विदा दो उसी भाव से तुम हमें वन काँटे बने कीर्ण कुंकुम हमें ।—साकेत, पृ॰ १४४ ।

२. ठका हुआ (को॰) ।

३. धारण किया हुआ (को॰) ।

४. स्थिति (को॰) ।

५. आहत । चोट खाया हुआ (को॰) ।