कीलक

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

कीलक ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. खूँटी । कील ।

२. गौणों और भैसों के बाँधने का खूँटा ।

३. तंत्र के अनुसार एक देवता ।

४. किसी मंत्र का मध्य भाग ।

५. वह मंत्र जिससे किसी अन्य मंत्र की शक्ति या उसका प्रभव नष्ट कर दिया जाय ।

६. ज्योतिष में प्रभव आदि ६० वर्ष में से ४२ वर्ष । विशेष— इस वर्ष अमंगलों का नाश होकर सब जगह मंगल और सुख होता है ।

७. एक स्तव जो सप्तशती पाठ करने के समय किया जाता हैं ।

८. केतु विशेष । यौ॰— कील्कन्याय ।

कीलक ^२ पु॰ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ किलक] दे॰ 'किलक' । उ॰— श्यामाशत्कि श्याम सुदर जू कीलक सब थल मोहै ।— श्यामा॰ पृ॰ १६३ ।