सामग्री पर जाएँ

कीलाल

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

कीलाल ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. अमृत ।

२. जल । पाना । उ॰— अंभ कमल कीलाल जल पय पुष्कर बन बारि ।— अनेककार्थ॰, पृ॰ ४९ ।

३. मधु । शब्द ।

४. खुन । रत्क ।

५. देवों का एक मधुर पेय पदार्थ ।

६. चौपाया । पशु । यौ॰—कीलालज = मांस । कीलालधि = समुद्र । कीलालप = (१) भौरा ।(२) राक्षस । प्रेत ।

कीलाल ^२ वि॰ बंधन हटाने या दूर करनेवाला ।