सामग्री पर जाएँ

कुंठ

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

कुंठ वि॰ [सं॰ कुण्ठ] [संज्ञा कुण्ठता, कुण्ठत्व । वि॰ कुंठित]

१. जो चोखा या तीक्ष्ण न हो । गुठला । भोथरा । कुंद

२. मूर्ख । स्थूल बुद्धि का । कुंदजेहन ।

३. आलसी । सुस्त (को॰) ।

४. कमजोर । निर्बल (को॰) । यौ॰— कुठधी । कुठमना = मूर्ख । कुंदजेहन ।