सामग्री पर जाएँ

कुंभकार

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

कुंभकार संज्ञा पुं॰ [सं॰ कुम्भकार]

१. एक संकर जाति । कुम्हार । विशेष—ब्रह्मवैवर्त पुराण के अनुसार इस वर्णसंकर जाति की उत्पत्ति विश्वकर्मा पिता और शूद्रा माता से हुई है । जातिमाला में इसे पटआ (पटिका) पिता और गोप माता से उत्पन्न माना है । उशना ने चोरी से वेश्यागमन करनेवाले विप्र और वेश्या की संतान माना है और पाराशर ने मालाकार और कर्मकरी के योग से इसकी उत्पत्ति मानी है ।

२. मुर्गा । कुक्कुट ।

३. साँप (को॰) ।

४. जंगली पक्षी (को॰) ।