कुकुर
पठन सेटिंग्स
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]कुकुर संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. यदुवंशी क्षत्रियों की एक जाति । ये लोग अंधक राजा के पुत्र कुकुर के वंशज माने जाते हैं । पर्या॰—यादव । दाशार्ह । सात्वत । कुंक्कुर ।
२. एक प्रदेश जहाँ कुक्कुर जाति के क्षत्रिय रहते थे । यह देश राजपूताने के अंतर्गत है ।
३. एक साँप का नाम ।
४. कुता ।
५. गंठिवन का पेड़ ।