सामग्री पर जाएँ

कुटी

विक्षनरी से
कुटी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

कुटी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. जंगलों या देहात में रहने के लिये घास फूस से बनाया हुआ छोटा घर । पर्णशाला । कुटिया । झोपड़ी ।

२. मुरा नामक गंधद्रव्य ।

३. सफेद कुड़ा । कुटज ।

४. मरुआ नामक पौधा ।

५. मदिरा । मद्य [को॰] ।

६. लतागृह । लतामंडप [को॰] ।

७. पुष्प का स्तवक । फूल का गुच्छा [को॰] ।

८. मोड़ । घुमाव [को॰] ।