कुमकुमा

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

कुमकुमा संज्ञा पुं॰ [ तु॰ कुमकुमा ]

१. लाख का बना हुआ एक प्रकार का पोला, गोल या चिपटा लट्टु जिसमें अबीर और गुलाल भरकर होली में लोग एक दूसरे पर मारते हैं । इसके टुटने से गुलाल अबिर आदि इधर उधर बिखर जाता है ।उ॰— चलत कुमकुमा रंग । पिचकारी अरु गुलाल का झारी ।—भारतेंदु प्र॰, भा॰ १, पृ॰ ५०४ ।

२. एक प्रकार का तग मुँह का छोट ा लोटा ।

३. एक प्रकार की टाँकी जिससे सुनार नक्काशी किए हुए गहनों के उभरे हुए रवे दबाकर चौरस करते हैं ।

४. काँच के बने हुए पोले, छोटे गोले जो कई रँग और आकार के होते हैं । छोटे दानों की माला बनती है जिसे स्त्रीयाँ पहनती हैं , और बडे़ गोल सजावट के लिये लटकाने के काम में आते हैं ।

कुमकुमा वि॰ [हिं॰ कुमकुमा ] कुमकुमे के आकार का । विशेष—यह शब्द प्राय: लोटे के लिये प्रयुक्त होता है जिसे कुमकुमा कहते हैं ।