कुलंग

विक्षनरी से
कुलंग

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

कुलंग ^१ संज्ञा पुं॰ [फा॰]

१. वह पक्षी जिसका सिर लाल और बाकी शरीर मटगैंले रंग का होता है । इसकी गरदन लंबी होती है । यह लकलक से बड़ा होता है और पानी के किनारे रहता है । उ॰—तीतर, कपोत, पिक, केकी, कोक, पारावत, कुरर, कुंलग, कलहंस गहि लाए हैं ।—केशव (शब्द॰) ।

२. मुर्गा । कुक्कुट ।

३. लंबी टाँग का आदमी ।—(व्यंग) ।

कुलंग ^२ † संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰] कुलाँच । कूद । चौकड़ी । उ॰—हेरय तहाँ हरिन कुलंग करि कूदयौ एक ताही समै साहसीक साहसनि मात के ।—हम्मीर॰, पृ॰ ६ ।