कुलपति
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]कुलपति संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. घर का मालिक । मुखिया । सरदार ।
२. वह अध्यापक जो विद्यार्थियों का भरण पोषण करता हुआ उन्हें शिक्षा दे ।
३. शास्त्रानुसार वह ऋषि जो दस हजार मुखियों या ब्रह्मवारियों को अन्नदान और शिक्षा दे ।
४. महंत ।
५. किसी विद्यासंस्था विशेषतया कालिज या विश्व विद्यालय का वैधानिक प्रधान ।