सामग्री पर जाएँ

कुल्माष

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

कुल्माष संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. कुलथी ।

२. उर्द । माष ।

३. बोरो धान ।

४. वह अन्न जिसमें दो भाग या दल हों; जैसे—चना, उर्द, मटर आदि ।

५. वन कुलथी ।

६. सूर्य का एक पारिपार्श्वक ।

७. खिचड़ी ।

८. काँजी ।

९. एक प्रकार का रोग ।