सामग्री पर जाएँ

कुल्य

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

कुल्य संज्ञा पुं॰ [सं॰] प्रतिष्ठित व्यक्ति । आदरणीय मनुष्य (को॰) ।

२. मित्रता का प्रकाशन (समवेदना, बधाई आदि) (को॰) ।

३. हड्डी । अस्थि (को॰) ।

४. डलिया । छाज (को॰) ।

५. मांस (को॰) ।

६. अन्न नापने का एक परिमाण या पैमाना । उ॰—कुल्य अनाज नापने का एक साधन छोटी टोकरी के सदृश था ।—पूर्व॰, म॰ पृ॰ १२३ ।