सामग्री पर जाएँ

कुल्हैया

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

कुल्हैया बोली बिहार के सीमांचल क्षेत्र में बोली जाती है. इस भाषा को उस क्षेत्र में हिंदू व मुसलमान दोनों ही प्रयोग करते हैं. इस संस्कृति में गुजरात से लेकर बनारस की संस्कृति का छाप साफ-साफ देखा जा सकता है.

मौजूदा समय में कुल्हैया को शेख बिरादरी के उपजाति के तौर पर देखा जाता है. भारत सरकार व बिहार और झारखंड सरकार में आरक्षण मिला हुआ है.

बिहार के पूर्णिया, अररिया, किशनगंज एवं कटिहार (सीमांचल क्षेत्र) से लेकर नेपाल तक कुल्हैया भाषा एवं संस्कृति फैला हुआ है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पूर्णिया के एक सभा में कुल्हैया जाति के लोगों को अपना गुजराती भाई बताये थे.

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

कुल्हैया पु † संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰] दे॰ 'कुलही' । उ॰—नंददास बलिहारी छबि पै वारी नवल पाग बनी नवल कुल्हैया ।— नंद॰ ग्रं॰, पृ॰ ३७३ ।