सामग्री पर जाएँ

कुशिक

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

कुशिक ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. एक प्राचिन आर्यवंश । विश्वमित्र जी इसी वंश के थे ।

२. एक राजा को विश्वामित्र के पितामह और गाधि के पिता थे । विशेष—महाभारत में लिखा है कि जब च्यवन ऋषि को ध्या न से यह विक्षित हुआ कि कुशिक वंश के द्बारा उनके वंश मेंट क्षत्रिय धर्म का संचार होगा, तब उन्होंने कुशित वंश को भस्म करना विचारा और वे राजा कुशिक के पास गए । बहुत दिनों तक अनेक प्रकार के कष्ट देने पर भी जब राजा और रानी में उन्होंने शाप देने के लिये कोई छिद्र न पाया तब उन्होने प्रसन्न होकर राजा कुशिक की वर दिया कि तुम्हारा पौत्र ब्राह्मणत्व लाभ करेगा ।

३. कुशिक वंश का पुरुष ।

४. हल की कुसी । फाल ।

५. बहेड़ा ६ साल । साखू ।

७. तेल की तलछट ।

कुशिक ^२ वि॰ [सं॰] जिसकी आँखे टेढी़ हों । एंचाताना ।