सामग्री पर जाएँ

कुश्ता

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

कुश्ता संज्ञा पुं॰ [फा॰ कुश्तह]

१. वह भस्म जो धातुओं को रासा- यनिक क्रिया से फूँककर बनाया जाय । भस्म । जैसे— अबरक का कुश्ता । चाँदी का कुश्ता । सोने का कुश्ता ।

२. वह जो मार डाला गया हो । निहत ।

३. लाशा । मृत शरिर (को॰) ।