सामग्री पर जाएँ

कुश्ती

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

कुश्ती संज्ञा स्त्री॰ [फा़॰] दो आदमियों का परस्पर एक दूसने की बलपूर्वक पछाड़ने या पटकने के लिये लड़ना । मल्ल युद्ब । पकड़ । यौ॰—कुश्तीबाजी = कुश्ती लड़नेवाला । क्रि॰ प्र॰—लड़ना । जीतना ।—हारना ।—करना ।—होना । मुहां॰—कुश्ती में बढ़ा रहना = कुश्ती में जीत होना । कुश्ती बराबर रहना या छूटना = कुश्ती में किसी का न हारन । दोनो पक्षों का बराबर रहना । कुश्ती मारना = कुशती जीतना । कुश्ती में दूसरे को पछाड़ना कुस्ती बदना = कुश्ती लड़ने । का निश्चय करना । कुश्ती माँगवा = (किसी को) अपने साथ कुश्ती लड़ने के लिये कहना । कुश्ती लड़ाना =(किसी को) शिक्षा देने के लिये (उसमें) लड़ना । कुश्ती खाना = कुश्ती में हार जाना । कुश्तमकुरता = मुठभेड़ । लड़ाई ।