कुहराम
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]कुहराम संज्ञा पुं॰ [अ॰ कहर + आम]
१. विलाप । रोना पीटना । आर्तनाद । बावैला । उ॰—रनिवास सें कुहराम पड़ गया । लल्लू (शब्द॰) ।
२. हलचल । उ॰— सारे रावी गाँव के ब्राह्मणों में कुहराम मचा हुआ है । —किन्नर॰, पृ॰, ३८ । क्रि॰ प्र॰— करना ।—ड़ालना ।—पड़ना ।—मचना । होना ।