कूँच
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]कूँच ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हि॰ कूँचा]
१. खस या नारियलके रेशे का बना हाथ ड़ेढ़ हाथ लंबा एक बड़ा बुश जिससे जोलाहे ताने का सूत साफ करते हैं ।
२. लोहारों की बड़ी सँड़सी ।
कूँच ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ कुचिका = नली] मोटी नस जो मनुष्यों की एँड़ी के ऊपर और पशुओं के टखने के नीचे होती है । पै । घोड़ा नस । मुहा॰—कूँचे काटना = घोड़े की नस काटकर उसे बेकाम कर देना ।