सामग्री पर जाएँ

कूप

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

कूप संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. कुआँ । इनारा ।

२. छिद्र । छेद । सूराख । जैसे—रोमकूप ।

३. गहरा गड़ढा । कुंड़ । यौ॰— कूपमंड़ूक ।

४. चमड़े का कुप्पा (को॰) ।

५. नदी के बीच की चट्टान या वृक्ष (को॰) ।

६. नाव आदि बाँधने का खूँटा (को॰) । मस्तूल (को॰) ।